DRDO CVRDE Recruitment 2022:DRDO CVRDE ने निकाली ITI Apprentice TRAINEES के लिए 120 पदों के लिए आवेदन मांगे है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इसके आवेदन 22/10/22 से शुरू होंगे और इसकी अंतिम तिथि 11/11/22 है। इससे संवन्धित सभी जानकारी नीचे दी गयी है।
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (कोपा), पेंटर, प्लंबर और वेल्डर को छोड़कर, उम्मीदवारों को न्यूनतम दो साल की अवधि के साथ कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की राजपत्र अधिसूचना के अनुसार NCVT द्वारा मान्यता प्राप्त ITI से उत्तीर्ण होना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए official Notification पढे।
DRDO CVRDE Recruitment 2022 Age Limit-
अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 27 GENERAL 30 OBC 32 ST/SC 37 PWD वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ITI Apprentice TRAINEES का चयन विभिन्न विषयों में उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर, उम्मीदवारों के तहत चयन योग्यता परीक्षा (आईटीआई) में प्राप्त अंकों के आधार पर स्क्रीनिंग टेस्ट / इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का विवरण ईमेल और एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा।